जरीपटका एवं खामला में बाल संस्कार शिविर
नागपुर समाचार : श्री श्री राधा कृष्ण भक्त परिवार की ओर से श्री मधुसूदन बापुजी की प्रेरणा से बाल संस्कार शिविर का आयोजन 25 अप्रैल से 28 मई तक किया जा रहा है।बच्चों की बुद्धि खाली पात्र के समान होती है। आज कल बच्चे मोबाइल का ज्यादा उपयोग करते हैं। ऊपर से कोरोना काल में पढाई में भी बच्चे बहुत पीछे हो गए हैं उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता। वे माता पिता का भी अनादर कर रहे हैं। ऐसे बच्चों में अच्छे संस्कार भरने हेतु ही यह शिविर चलाये जानेवाले है।
इस शिविर में बच्चों की 6 से 14 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है। जरीपटका में प्रतिदिन सुबह 9.30 से 10.45 बजे तक राधा कृष्ण स्थान, कस्तूरबा नगर गली नं-2 में एवम् खामला में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 10.15 बजे तक श्री मधुसूदन धाम, सिंधी हिन्दी स्कूल के पीछे, सिंधी कॉलोनी में यह शिविर चलाया जायेगा। संस्था ने भक्तों से विनती की है कि अवश्य अपने बच्चों को इस शिविर का हिस्सा बनाएं ताकि बच्चों में अच्छे संस्कार आएं, उनकी आध्यात्मिक उन्नति हो, उनमें अच्छी आदते पड़े।