नागपुर:- आदर्श बहुउद्देशिय् शिक्षण संस्था की महिलओ ने 1 मई को मजदूर दिवस अनोखे ढंग से मनाया। संस्था की महिलाओं ने मजदूरों के साथ खुशियां बांटते हुए उन्हें ठंडे पानी की बोतल, बिस्किट, चॉकलेट वितरित कीं। साथ ही उनकी समस्याओं को भी जाना। संस्था आगे इन समस्याओं के निराकरण पर भी काम करेगी।
संस्था की ओर से बेसा चौक स्थित श्रीपाद लॉन के सामने प्रांगण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां संस्था की संस्थापक सचिव ज्योती द्विवेदी ने बताया कि मजदूरों द्वारा किये जारहे कार्यों से ही समाज का विकास होता है, इस कारण भीषण गर्मी को देखते हुए संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया कि मजदूर समाज को हम लोग कुछ राहत देंगे। इस नाते मजदूर दिवस पर मजदूरों को पानी ठंडा रखने के लिए अच्छे क्वालिटी की बोतलों का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था की सचिव संस्थापक ज्योती द्विवेदी, संस्था की सदस्य सुष्मा पारकर, अनघा मेश्राम, शितल कंबानी, परी मेश्राम आदि मौजूद रहीं।