पार्थ पेठिया को स्ट्रीमिंग के लिए किया गया सम्मानित
नागपूर समाचार : नागपुर डिस्ट्रिक्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन व एसोसिएशन ऑफ विदर्भ फार्मेसी काउंसिल की ओर से सुरेश भाट सभागृह रेशमबाग में आयोजित स्नेह सम्मेलन व सत्कार समारोह मे ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन व महाराष्ट्र केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जगन्नाथ जी शिंदे (आप्पा साहेब) व फार्मेसी कौंसिल ऑफ़ इंडिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मोंटू पटेल के हस्थकमलों द्वारा पार्थ पेठिया को कार्याक्रम कि लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। पार्थ पेठीया दसवीं कक्षा के छात्र है।
कार्यक्रम में मुख्यथिती मेघे इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस के प्र-कुलपति डॉ वेदप्रकाश मिश्रा,एम एस सी डी ए के सचिव श्रीअनिल नावन्दर, उपाध्यक्ष मुकुंद दुबे, एमएसपीसी अध्यक्ष विजय पाटिल, नागपुर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट और ड्रग्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कावड़कर सत्कार व सचिव श्री हेतल ठक्कर आदि उपस्थित थे।