नागपुर:- दिनांक 5 अगस्त को राष्ट्रीय महिला जागृति मंचके नागपुर शाखा द्वारा अंबेडकर चौक वर्धमान नगर में स्थित अंबेडकर उद्यान में वृक्षारोपण किया गया।
सावन उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया |इस अवसर पर मंच की सभी सखियां नृत्य व गीत और खेल का आयोजन किये |मंच की संस्थापक व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी के आयोजन और प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र धारणा अवस्थी के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया |सावन उत्सव का कार्यक्रम मंच द्वारा पूरे देश में चलाया जा रहा है मंच का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओ को मदद करने के साथ ही बच्चों के साथ हो रहे अत्याचार को भी रोकना है इसके साथ ही साथ मंच की महिलाओं का शारीरिक ,मानसिक व बौद्धिक विकास करना भी है इसी बात को ध्यान में रखते हुएअंबिका शर्मा जी मंच की महिलाओं के द्वारा विविध उपक्रम करवाती हैं
इस कार्यक्रम में धारणा अवस्थी जी ,सुनीता मांजरें जी, शैलजा मिश्रा जी, रेखा अनिल मिश्रा जी,अंजू पनवेलकर जैन जी, लीना हेजाब जी ,जानवी शर्मा जी गार्डन में उपस्थित बहुत सारी बहनें उपस्थित रही और कार्यक्रम में सहभाग कर आस्वाद लियॆ |