अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप कार्यालय का उद्घाटन
15 अगस्त को अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ( महाराणा प्रताप) के कार्यालय का उद्घाटन विधायक श्री मोहन मते की कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में श्री विनय सरस्वार जी उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया राष्ट्रीय संरक्षक डॉ चंदन सिंह रोटेले जी ने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महाराणा प्रताप के उद्देश्य एवं विस्तार के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की मुख्य अतिथि जी ने कार्यक्रम के संदर्भ में संस्था की प्रगति एवं उद्देश्यों की सराहना की तथा आशीर्वचन प्रदान किए।
कार्यक्रम के संयोजक श्री कमलेश ठाकुर प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष भागवत सिंह खंगार जी ने बहुत ही कम समय में कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से सफल बनाया मोहन मते जी का स्वागत शाल श्रीफल एवं पुष्प कुछ प्रदान कर डॉ चंदन सिंह रोटेले जी ने किया, मुख्य अतिथि श्री विनय सरसवार जी का स्वागत डॉ कविता परिहार ने शाल श्रीफल पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया , चंदन सिंह रोटेले जी का स्वागत श्री भागवत सिंह ने किया , श्री केदार सिंह का स्वागत श्री कमलेश ठाकुर ने किया, श्री कमलेश ठाकुर प्रदेश युवा अध्यक्ष का स्वागत श्रीमती लता सिंह ने किया, श्री मनोज सिंह का स्वागत श्रीमती अश्वनी ने किया ।डा कविता परिहार का स्वागत मुख्य अतिथि विनय सरसवार जी के अलावा विमल सोलंकी लता सिंह इंदिरा चौहान मीनाक्षी परिहार तारा ठाकुर कमलेश ठाकुर लक्ष्मी वर्मा मीना कछवाहा ने बारी-बारी से किया तथा उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हर्ष जताया। कार्यक्रम का संचालन कमलेश ठाकुर एवं डॉ कविता परिहार ने बारी-बारी से किया। इसी अवसर पर नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण करा कर पूरी निष्ठा से काम करने का वचन लिया गया, श्री मोहन मंत्री जी ने अपने भाषण में कहा कि मैं भी मराठा राजपूत हूं और मैं शीघ्र ही रेशम बाग में शूरवीर महाराणा प्रताप के ऊपर एक बड़ा भव्य कार्यक्रम का वचन दिया, भागवत सिंह खंगार ने क्षत्रिय समाज को कर्यालय के लिए जगह दी p व्यक्त किया,इस अवसर पर श्री मनोज सिंह अखंड भारत विचार मंच श्री प्रमोद सिंह करणी सेना श्री अंगद सिंह सोलंकी श्री संदीप सिंह खंगार , श्री प्रदीप सिंह वर्मा, मीनाक्षी परिहार, अश्वनी चौहान, इंदिरा चौहान मीना कछवाहा लक्ष्मी वर्मा आदि भाई बहनों ने झमाझम बारिश में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई , कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया साथ ही हमारी आन बान शान तिरंगे को भी सलामी देकर कार्यक्रम का समापन किया गया