19 दिसंबर से उपराजधानी में शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
नागपुर समाचार : 17 अगस्त से शुरू हुआ विधानमंडल का मानसून सत्र आज संपन्न हो गया है। वहीं अब शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर सोमवार को नागपुर में होगा। ऐसी जानकारी विधानसभा सचिवालय के सूत्रों से मिली है।
दो साल से नहीं हुआ सत्र का आयोजन : राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में आयोजित किया जाता है। लेकिन पिछले दो साल कोरोना होने के कारण उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी सरकार ने मुंबई में ही इसका आयोजन किया। जिसको लेकर विपक्ष सहित विदर्भ के नेता लगातार राज्य सरकार पर हमलवार रहे।