- Breaking News, नागपुर समाचार, शिक्षा

नागपुर समाचार : सफलता के शिखर पर आदर्श विद्या मंदिर

सफलता के शिखर पर आदर्श विद्या मंदिर

नागपुर समाचार : जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान नाट्योत्सव 2022 में श्रीमती सी. बी. आदर्श विद्या मंदिर को प्रथम पुरस्कार शिक्षा विभाग जिला परिषद् नागपुर द्वारा जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान नाट्योत्सव 2022 – 23 पंडित बच्छराज व्यास विद्यालय में आयोजित किया गया।

नाट्योत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षणाधिकारी रवीन्द्र काटोलकर उपस्थित थे। इस जिलास्तरीय नाट्योत्सव में नागपुर शहर एवं नागपुर (ग्रामीण) तालुका स्तर पर प्रथम क्रमांक प्राप्त विद्यायालयों के विद्यार्थियों ने निर्धारित विषयों पर अपने-अपने नाटक का प्रस्तुतीकरण किया। 

नाट्योत्सव में आदर्श विद्या मंदिर संस्था गांधीबाग,नागपुर द्वारा संचालित श्रीमती सी. बी. आदर्श विद्या मंदिर हायस्कूल एवं कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त पर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया किया।

सभी विद्यार्थियों का शिक्षा विभाग जिला परिषद नागपुर द्वारा प्रमाणपत्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया।

आदर्श विद्या मंदिर संस्था के अध्यक्ष डॉ अनिल सारडा, उपाध्यक्ष द्वय प्रकाश सोनी एवं गिरधर लालजी सिंघी, सचिव अशोककुमार कोठारी, कोषाध्यक्ष ब्रिजलाल सारडा, सहसचिव द्वय दामोदरदास चांडक एवं ब्रिजकिशोर सारडा, पूर्व अध्यक्ष रामरतन सारडा एवं गोविन्दलाल सारडा, शरद काबरा, नरसिंग सारडा, सी.ई.ओ मयूर शाह, प्राचार्य आशनारायण तिवारी, पर्यवेक्षक अरुण डहाके सहित समस्त शिक्षकवृंद, शिक्षकेत्तर वर्ग एवं विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *