नागपुर:- रविवार 16 अक्तुबर सुबह 11 बजे न्यू नान्दा कोराडी में एम्पॉवर् कराटे अकादमी का बेल्ट वितरण और पुरस्कार समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। एम्पॉवर् कराटे अकादमी के प्रशिक्षक प्रशांत मानकर द्वारा प्रशिक्षित किये गए 40 से 50 छात्रों को कराटे प्रशिक्षण में सराहनीय कार्य करने पर उनका ‘बेल्ट’ प्रदान कर अभिषेक तथा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में समाजसेविका श्रीमती ज्योती द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। आशीष राउत, अमित शेंडे कराटे प्रशिक्षक, अक्षय काळे, धनश्री काळे, समाज सेवक कोराडी, नीलेश मिश्रा सर प्रशिक्षक टाकली अतिथि रूप में उपस्थित हुए। ज्योती द्विवेदी एव अतिथीयों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया तथा उन्हे उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का आयोजन एम्पॉवर् कराटे अकादमी के संचालक प्रशांत मानकर इन्होंने किया तथा आभार प्रदर्शन छात्रों ने मिलकर किया।