छोटी दिवाली के अवसर पर जन-सहायता फाउंडेशन ने जरूरत मंद लोगो को बाटी सहायता सामग्री।
नागपुर:- जन-सहायता फाउंडेशन के संयोजक श्री नरेंद्र जी पांडे के नेतृत्व मेंगरीब परिवारों को दीपावली का सामान एवं मिठाई बांट कर उनके साथ खुशियां मनाई।
नरेंद्र जी पांडे ने कहा हमारे_”खासदार_गरीबों_का_आधार” कार्यक्रम के माध्यम से हमारे मार्गदर्शक व नेता केंद्रीय मंत्री मा. श्री .नितिन जी गडकरी इनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन से जरूरतमंद नागरिकों को सहायता सामग्री श्री नितिन जी गडकरी इनके शुभहस्ते वितरित की गई।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री नितिनजी गड़करी, आयोजक जन-सहायता फाउंडेशन के संयोजक श्री नरेंद्र जी पांडे, आशीष पांडे बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।