हाईलाइट
- एनवीसीसी के दीपावली मिलन में उद्यमी सम्मानित
- रामदेव अग्रवाल ‘महाराष्ट्र भूषण’ अवार्ड से सम्मानित
- तारादेवी व्यास ‘जीवन गौरव’ अवार्ड से सम्मानित
- रामस्वरुप सारडा ‘जीवन गौरव’ अवार्ड से सम्मानित
- सुशील बंसल ‘युवा उद्यमी’ अवार्ड से सम्मानित
नागपुर समाचार : विदर्भ के 13 लाख व्यापारियों की अग्रणी व शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ काॅमर्स का दीपावली मिलन एवं सत्कार समारोह होटल तुली इम्पीरियल में संपन्न हुआ। इस अवसर मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, विधायक कृष्णा खोपड़े एवं पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर चेंबर द्वारा व्यापार जगत में अतुलनीय योगदान एवं उत्कृष्ट समाज सेवाएं प्रदान करने हेतु केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं चेंबर के अध्यक्ष अश्विन प्रकाश मेहाड़िया द्वारा विदर्भ के उद्योगपति व्यापारी मनोज बागड़ी (संस्थापक,संस्था शांतिदेवी मंगलचंद बागड़ी फाउंडेशन) को विशेष अतिथि पुरस्कार, रामदेव अग्रवाल (संचालक, संदेश ग्रुप) को “महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार”, नितिन उपरे (संचालक, स्वामी फ्यूल प्रा.लि), को “विदर्भ रत्न पुरस्कार, रामस्वरुप सारडा, तीरथ चौधरी (मुख्य व्यवस्थापक,सिंधी गुरूसंगत, सदर), तारादेवी व्यास (बाॅम्बे स्वीट मार्ट), “जीवन गौरव पुरस्कार एवं कनिका देवानी (डायरेक्टर, मिन्त्री काॅस्मेटिक्स प्रा. लि.) रितु चाणेकर (आर्किटेक्ट,रितु एण्ड एसोसिएट्स) को महिला उद्यमी पुरस्कार, सुशील बंसल (संचालक, संगीता सेल्स) को युवा उद्यमी पुरस्कार से सम्मानित किया। सभी सत्कार मूतिर्याे ने चेंबर द्वारा उनका सम्मान किये जाने पर आभार माना।
चेंबर के अध्यक्ष अश्विन प्रकाश मेहाड़िया ने समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों एवं गणमान्य अतिथियों को दीपावली की हार्दिक बधाई दी और कहा कि गत 2 वर्षों से हम कोरोना महामारी से जूझ रहे थे। भगवान धनवन्तरी देव की विशेष अनुकम्पा से इस वर्ष हमें इस महामारी पर रोक लगाने में काफी सफलता मिली है फिर भी हमें इस महामारी के प्रति सचेत रहते हुये सभी कार्य करना है ताकि हम बचे रहें। बदलते व्यापार के दौर में ग्राहक की रुचि को ध्यान में रखते हुये अब हमें अपने व्यापार करने के तरीके में बदलाव लाना चाहिये।
वर्तमान समय में बढ़ती माॅल संस्कृति में हमें भी अपने व्यापार में पारंपारिक तरीकों के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं देकर ग्राहक को मार्केट की ओर आकर्षित करने का समय आ गया है। ग्राहक हमसे दूर न जाकर, पूर्व की तरह हमारे बाजारों से खरीददारी करता रहे, इस बात पर हमें ध्यान देना चाहिये। मेहाडिया ने ऑनलाइन व्यापार को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि महामारी के कारण छोटे व्यापारियों को अधिक कष्ट झेलना पड़ा है। जीएसटी और असेसमेंट से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया और सरकार से मांग की, व्यापारियों को इनसे राहत मिलनी चाहिए।
चेंबर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं शासन-प्रशासन को नागपुर क्षेत्र में उद्योगों को एनएमआरडीए के नियमों के कारण हो रही परेशानियों हेतु कई बार प्रतिवेदन देकर ध्याना दिलाया है लेकिन इसका समाधान नहीं हुआ। पुनः गडकरी से विशेष निवेदन किया कि वे चेंबर के निवेदन का संज्ञान लेकर इन समस्याओं से नागपुर के उद्योगों को राहत दिलाएं।
मेहाड़िया ने सभी उपस्थित पूर्व अध्यक्षों का उनके द्वारा चेंबर को दिए हुए योगदान हेतु शाॅल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। इस अवसर पर अति विशिष्ट पूर्व अध्यक्ष गोविदंलाल सारडा का शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सत्कार किया।
चेंबर के सभी पूर्व अध्यक्षों की ओर से चेंबर के पूर्व अध्यक्ष बी.सी. भरतिया ने अपने संबोधन में कहा कि व्यापारियों ने समय की आवश्यकता को देखते हुये आधुनिक युग की प्रणाली को माध्यम बनाकर अपने व्यापार को उच्चतम शिखर पर पहुंचाने के लिए व्यापार के पारंपारिक तरीकों के साथ आधुनिक तरीकों अपनाते हुये अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को डिजिटल करना होगा, तब ही हम ऑनलाइन व्यापार युग में प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर चेंबर के सभी सत्कारमूर्तियों, चेंबर पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी मंडल एवं व्यापारी भाईयों को दीपावली पर्व की बधाई दी।
समारोह का संचालन चेंबर के सचिव रामअवतार तोतला ने तथा आभार प्रदर्शन सहसचिव दीपक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरीश गांधी, जयप्रकाश गुप्ता, नगरसेवक निशांत गांधी, दुनेश्वर पेठे, नगरसेविका प्रगित पाटिल, उज्जवला शर्मा, राष्ट्रवादी कांग्रेस महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष अनिल अहिरकर एवं नगर के गणमान्य महानुभाव, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गोविंदलाल सारडा, बी.सी. भरतिया, हेमंत खुंगर, प्रकाश वाधवानी, मयूर पंचमतिया,हेमंत गांधी, सहसचिव शब्बार शाकिर, कार्यकारणी सदस्य, सभी एसोसिएशनों के अध्यक्ष,सचिव एवं पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।