- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, विदर्भवादियों ने मांगा इस्तीफा

पृथक विदर्भ: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, विदर्भवादियों ने मांगा इस्तीफा

नागपुर समाचार : विदर्भ राज्य के लिए विदर्भवादियों ने फिर से मोर्चा खोल दिया है। अलग राज्य की मांग को लेकर विदर्भ आंदोलन समिति ने विदर्भ के सभी सांसदों के आवास और कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के देवनगर स्थित कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने जोरदार नारे भी लगाए साथ ही सांसद का इस्तीफा भी मांगा।

तुमाने के आवास के बाहर भी प्रदर्शन : गडकरी के साथ रामटेक से सांसद कृपाल तुमाने के आवास के बाहर भी आंदोलन किया गया। विदर्भवादी नेता वामन राव चपत की अगुवाई में यह आंदोलन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

धानोरकर ने बुके देकर किया स्वागत : नागपुर की तरह चंद्रपुर के सांसद बालू धानोरकर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सभी ने अलग राज्य की मांग करते हुए सांसद से सवाल किया। वहीं सांसद धानोरकर ने सभी प्रदर्शनकारियों का गुलाब का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। धानोरकर ने भाजपा पर विदर्भ के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *