तीन गट में जीत की वक्तृत्व व प्रश्नमंजुषा स्पर्धा की गई
उमरेड समाचार : परमात्मा एक सेवक संगठन शाखा उमरेड के युवा सेवकों की ओर से बाबा जुमदेवजी के जीवन पर आधारित विविध स्पर्धाओं का रणधीरसिंह भदोरिया महाविद्यालय उमरेड में आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में उमरेड, भिवापुर व कुही तहसील के २५० विद्यार्थियों ने सहभाग लिया। कक्षा ५वीं से ७वीं, ९वीं से १०वीं व ११वीं से १२वीं इन तीन गट में जीत की वक्तृत्व व प्रश्नमंजुषा स्पर्धा की गई।
इस अवसर पर गुलाबबाबा शिक्षण संस्था उमरेड की सचिव तथा पूर्व नगराध्यक्ष विजयलक्ष्मी भदोरिया, साती सोशल फाउंडेशन उमरेड की सविता भुरे, प्रा. कुलदीप तोमर, अमित लाडेकर की प्रमुखता से उपस्थिति थी। सविता भूरे ने परीक्षार्थियों को करियर पर मार्गदर्शन किया। प्रास्ताविक प्रदीप ठाकरे ने किया। संचालन रजत गवली ने किया।आभार मयूरी आस्कर ने माना।
कक्षा ५ से ७ गट में युगल तांबरभोगे प्रथम, विशाखा शहारे द्वितीय, फाल्गुनी पाटिल तृतीय, कक्षा ८वीं से १०वीं गट में अमन बेले प्रथम, तानिया क्विकर व्दितीय, शांतनु झाड़े तृतीय तथा कक्षा ११वीं से १२वीं गट में स्वीटी सहारे प्रथम, प्रिती इडपाची व्दितीय, रोहन झाड़े ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपस्थित अतिथियों के हाथों सफलतम परीक्षार्थियों को सम्मानचिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर गौरवान्वित किया गया। सफलतार्थ सचिन वाघमारे, शशिकांत चौके, गजानन वैद्य, आदित्य नारनवरे, प्रणय बेले, सौरभ बनकर, सागर गवली, प्रफुल्ल मरसकोल्हे, सुमीत गिरीपुंजे, केतन वाडीभस्मे, लोकेश गवली, प्रणय पोहनकर, सौरभ रोहनकर, भुषण चौधरी, शिवानी गिरीपुंजे, श्रुति भुसारी, प्रियंका देशमुख, पूनम वाघमारे, पायल मुले आदि ने सहकार्य किया।