नागपुर समाचार : नागपुर में कोरोना की रफ़्तार या आकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रही जहा पहले हर रोज नागपुर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 10 के भीतर ही होता था अब ये नित् नए रिकॉर्ड बना रहा है अभी तक नागपुर में एक दिन में 86 कोरोना पॉजिटिव मिलने का रिकॉर्ड है। आज अभी तक की गयी टेस्ट मे कुल 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है जो नागपुर के अलग अलग क्षेत्र के है पॉजिटिव पाए गए लोगो के बाद अब नागपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 983 हो गयी है।
आज नागपुर में और 14 क्वारंटाइन पेशंट टेस्ट में पाज़िटिव मिले है इसमें….
- 11 नाईक तलाब / बंगलादेश
- 1 जूनी मंगलवारी
- 1 डोबी नगर,
- 1 सतरंजीपुरा का है