मुक्ता सोशल फ़ाउंडेशन व उत्तर भारती सभा ने मानसिक विकलांग माताओं संग मात्रु दिवस मनाया गया
मात्रु दिवस के अवसर पर मुक्ता सोशल फ़ाउंडेशन व उत्तर भारती सभा ने मानसिक विकलांग माताओं संग मात्रु दिवस मनाया गया। सभी विकलांग माताओं को टीम की और से नए वस्त्र व भोजन वितरित किया गया। जिनका कोई नहि उनके हम है। जिन बच्चों ने इस अवस्था में अपने माताओं को छोड़ दिया हमें उन्हें एक छोटीसी ख़ुशी देने का पर्यास किया हमारी टीम इन्हें ख़ुशी देने का काम हमेशा करती रहेंगी।
मुख्य रूप से उत्तर भारतीय सभा की और से श्री उमाकांत अग्निहोत्रिजी, रामप्रताप शुक्ला जी, सचिन शर्माजी, शैलेश पाण्डे जी, विजय सिंग ठाकुर जी, शशिकांत अवस्थी जी, दिनेश पाण्डेजी व उत्तर भारतीय सभा के सभी सदस्य उपस्थित थे।
मुक्ता सोशल फ़ाउंडेशन की और से अक्षय चौधरी जी, रेणु सिद्धू जी, रवि सावरकर जी, शरु निमजे, प्रज्वल चौधरी, इनोश जान, आकाश शर्मा, महक जी, राजेश जी व मुक्ता सोशल फ़ाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित थी।