बार संचालक ने लगाई फांसी
नागपुर समाचार : नंदनवन और मानकापुर थाना क्षेत्र में बार संचालक सहित 2 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनंदनगर निवासी दीपक रामनारायण शाहू (55) नंदनवन मेन पर रोड सुराही बार एंड रेस्टोरेंट चलाते थे. मंगलवार की सुबह दीपक अपने बार में गए. पहले माले पर स्थित हॉल में जाकर छत के हुक से रस्सी बांधी और फांसी लगा ली. सुबह 11 बजे के दौरान बार के स्टाफ ने उन्हें फंदे पर लटके देखा. घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई.
दीपक को 2 बेटे हैं. एक बार का कामकाज संभालता है और दूसरा मुंबई में नौकरी करता है. नंदनवन पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है. बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से दीपक तनाव में थे लेकिन तनाव का कारण कोई नहीं जानता. कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी.