सामाजिक न्याय विभाग पहुंचा सफाई कर्मियों की बस्ती में
नागपुर समाचार : सामाजिक न्याय विभाग की तरफ से 26 नवंबर से समता पर्व मनाया जा रहा है। समता पर्व के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी सोमवार को इमामवाड़ा में सफाई कर्मियांे की बस्ती में पहुंचे और सफाई कर्मियों व उनके परिजनों को रमाई आवास योजना व जाति प्रमाणपत्र को लेकर मार्गदर्शन किया। सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों ने सफाई कर्मियों के परिजनों को तेजी मुख्य प्रवाह में आने की अपील करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
सफाई कर्मियों व उनके परिजनों को रमाई आवास योजना व जाति वैधता प्रमाणपत्र को लेकर मार्गदर्शन किया। रमाई आवास योजना का लाभ किस तरह लिया जाता है और जाति वैधता प्रमाणपत्र के लिए जरूरी प्रक्रियाआें के बारे में जानकारी दी गई। रमाई आवास योजना व जाति वैधता प्रमाणपत्र के लिए आने वाली मुश्किलों को किसतरह दूर किया जा सकता है, इस बारे में मार्गदर्शन किया। बस्ती के कुछ विद्यार्थियों ने जाति वैधता के लिए जाति वैधता समिति के पास आवेदन किए थे।
समिति की तरफ से संबंधित विद्यार्थियों को बस्ती में ही जाति वैधता प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस दौरान जाति वैधता प्रमाणपत्र समिति के अध्यक्ष सचिन कलंत्रे, समिति सदस्य सुरेंद्र पवार, सामाजिक न्याय विभाग के प्रादेशिक उपायुक्त डा. सिध्दार्थ गायकवाड, सुकेशिनी तेलगोटे, आशा कवाडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे।