ग्राम पंचायत चुनाव के लिए मतदान कल
नागपुर समाचार : विधानमंडल के नागपुर शीतकालीन अधिवेशन के ठीक एक दिन पहले 18 दिसंबर को जिले की 237 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान होगा. कुछ ग्राम पंचायतों में निर्विरोध चुनाव भी हुए हैं. सभी पार्टियां अपने समर्थित उम्मीदवार व पैनल को जीत दिलाने के लिए प्रचार में जुट गई हैं. गांवों में जनप्रतिनिधियों का दौरा चल रहा है. घर-घर जाकर उम्मीदवार व जनप्रतिनिधि मतदाताओं से मुलाकात कर रहे हैं.
भाजपा, कांग्रेस, राकां, शिवसेना ( दोनों गुट) अपने समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर रही हैं. ग्रामीण भागों में सक्रिय पार्टी नेता, जिला परिषद, पंचायत समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. सभी पार्टियां अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को अपने कब्जे में लेने का प्रयास कर रही हैं.
हालांकि ग्राम पंचायत चुनाव किसी पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं होता लेकिन परिणाम आने के बाद सभी पार्टियां अपनी जीत के दावे करती हैं. मतदान कल होना है. जिसके चलते आज कत्ल की रात है. जिले में इसके पहले हुए ग्राम पंचायत चुनावों में कांग्रेस ने सबसे अधिक जगहों पर जीत का दावा किया था. वहीं भाजपा ने भी अपना दावा सर्वाधिक सीटों पर ठोका था. इस बार 237 स्थानों पर होने वाले चुनाव में पार्टियों ने अपना टारगेट पहले ही तय कर रखा है.
भाजपा ने दावा किया है कि वह 150 से अधिक ग्राम पंचायतों में सफलता अर्जित करेगी. वहीं कांग्रेस खेमा दावा कर रहा है कि ग्रामीण भागों में भाजपा के प्रति लोगों में भारी नाराजी है. किसानों को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिला है. महंगाई से जनता त्रस्त है. ग्रामीण युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. ग्रामीण विकास के कार्य इस सरकार द्वारा लटका दिए गए हैं. इसका फायदा कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों व पैनल को मिलने वाला है.