अधिवेशन नहीं लेने वालों को सवाल पूछने का हक़ नहीं
नागपुर समाचार : नागपुर में आयोजित कल से होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर महाविकास अघाड़ी पर राज्य के उपपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा है। उन्होंने आज पत्रकार परिषद मे कहा कि, अगर राज्य में हमारी सरकार नहीं आती तो इस बार भी कोरोना के नाम पर सत्र मुंबई में ही होना तय था। सत्र के पहले आयोजित कैबिनेट बैठक में ली गई जानकारी देते हुए उन्होंने यह बात कही।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मुंबई में कोरोना नहीं था इसलिए वहां सत्र हो रहा था, नागपुर में कोरोना था इसलिए यहां सत्र नहीं हो रहा था। ऐसे विडंबना हमने पिछले काल में देखी है।”
अधिवेशन नहीं लेने वालों को सवाल पूछने का हक़ नहीं : विदर्भ में आयोजित होने वाले सत्र को तीन हफ्ते करने की मांग को पर अजित पवार पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा, “आज जो लोग नागपुर अधिवेशन को दो हफ्ते से तीन हफ्ते करने की मांग कर रहे हैं। जिन्होंने अपने दो साल के शासन में एक हफ्ते का भी सत्र नागपुर में नहीं लिया। उन्हें इसको लेकर सवाल पूछने का हक़ नहीं है।