अपना वादा किया पूरा : खोपड़े
नागपुर समाचार : संत तुकाराम महाराज की गाथा जन-जन तक पहुंचाने का कार्य संताजी जगनाडे महाराज ने किया. मानवता के विचार आने वाली पीढ़ी तक ले जाने का काम संतों ने किया, इसलिए वारकरी संप्रदाय के संत महाराष्ट्र के वैभव हैं. यह कहना है डीसीएम देवेंद्र फडणवीस का. वे ग्रेट नाग रोड स्थित संत जगनाडे चौक में संताजी आर्ट गैलरी के भूमिपूजन समारोह में बोल रहे थे।
इस दौरान प्रमुख अतिथि महाराष्ट्र प्रांतिक तैलिक महासभा के अध्यक्ष सांसद रामदास तडस, विधायक चंद्रशेखर बावनकुले, कृष्णा खोपडे, अभिजीत वंजारी, प्रवीण दटके, मोहन मते, पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर, एनआईटी चेयरमैन मनोज कुमार सूर्यवंशी, एसएन पठान सहित बड़ी संख्या में नागरिक मे उपस्थित थे।
फडणवीस ने संत जगनाडे महाराज के सौदुंबरे जन्मभूमि वह कर्मभूमि के विकास के लिए 60 करोड़ रुपए के विकास प्रारुप को मान्यता देकर निधि उपलब्ध करने की घोषणा भी की।
अपना वादा किया पूरा : कृष्णा खोपड़े
क्षेत्र के विधायक कृष्णा खोपड़े ने कहा कि डीसीएम फडणवीस ने आर्ट गैलरी के लिए 1 करोड़ रुपये की घोषणा ही नहीं की बल्कि एनआईटी में निधि जमा कर दी. उसके बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन हो गया और यह मुद्दा अटक गया था. अब फिर राज्य में फडणवीस उप मुख्यमंत्री बने हैं तो नई सरकार ने तत्काल इसे मंजूरी देकर अपना वादा पूरा किया है. संताजी के जीवन चरित्र पर आधारित संभवतः यह पहली आर्ट गैलरी पूर्व नागपुर में साकार हो रही है. यह ऐतिहासिक पल है. प्रास्ताविक मनोज कुमार सूर्यवंशी ने रखा. उन्होंने बताया कि आर्ट गैलरी 8,000 वर्ग फुट जमीन पर बनाई जाएगी.