50 खोके एक दम ओके’ के नारों से परिसर गूंज उठा
नागपुर समाचार : आज से महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में आरंभ हो चुका है. इसके पहलेही दिन विधानसभा परिसर में महाविकास आघाड़ी के नेताओं की ओर से केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस, राकां और शिवसेना (उद्धव) के नेताओं ने विधानसभा की सीढ़ियों पर खड़े होकर जमकर नारे लगाए. ’50 खोके एक दम ओके’ के नारों से परिसर गूंज उठा.इस दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, धनंजय मुंडे, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे, राकां के जीतेंद्र आव्हाड़, अभिजीत वंजारी, अमोल मिटकरी समेत अन्य नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की पुस्तिका का राकां नेताओं की ओर से वितरण किया गया.