- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित 

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित 

नागपुर समाचार : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में महाराष्ट्र अल्पसंख्याक विभाग महाराष्ट्र राज्य कांग्रेस कमेटी की‌ और से विभागीय कायकर्ता सम्मेलन का आयोजन चोपडे लॉन में किया गया. इस अवसर पर प्रमुख रुप से पूर्व मंत्री अशोक चव्हाण, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले उपस्थित थे.

इस अवसर पर पटोले कहा कि अल्पसंख्यकों की समस्याएं हल करने के लिए कांग्रेस कटिबध्द है. हम आपके साथ है. न्याय दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत है. वही पटोले ने कहा कि कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के प्रदेशाध्यक्ष डा. वजाहत मिर्जा की भी प्रशंसा की. मिर्जा के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कांग्रेस सेल बहुत मेहनत कर रहा है. अल्पसंख्यक के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कड़ी मेहनत ले रहे है.

पटोले ने कहा आगामी कोई भी चुनाव हो हर चुनाव कांग्रेस पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और जीतेगी. वही अशोक चव्हाण ने कहा कि अल्पसंख्यकों की समस्याएं हल करेंगे, सामाजिक शैक्षणिक, आर्थिक नीतियां हो जिससे कि अल्पसंख्यकों को लाभ दिलाने के लिए कई योजनाएं लागू करने के लिए मदद की जाएगी.

इस दौरान पूर्व मंत्री सुनील केदार ने कहा कि कोरोना काल में महामारी में जाति, धर्म न देखते हुए सभी ने मिलकर काम किया. मानवता के धर्म के नाते हम सब एकजूट हुए है. कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डा. वजाहत मिर्जा ने कहा कि अल्पसंख्यकों को एज्युकेशन की मुख्यधारा में लाने के लिए 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए. केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है. स्कालरशिप बंद की जा रही है. अल्पसंख्यकों को एज्युकेशन से वंचित रखा जा रहा है.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक विकास ठाकरे, अनीस अहमद, विधायक अभिजीत वंजारी, प्रदेश सचिव विजय बारसे ने भी संबोधित किया.

मंच पर कार्यक्रम के आयोजक ओवैस कादरी, विशाल मुत्तेमवार, अतुल कोटेचा, प्रवक्ता अतुल लोंढे, शकुर नागानी, नैश नुसरत अली, हैदर अली दोसानी, केतन ठाकरे, असलम शेख, सादिक शेख, सैयद मुमताज, समीर जावेद पठाण, असद खान, जान थामस, तौसीफ खान, अकमर खान, वसीम खान, राकेश अंथोनी, बेबी गौरीकर, रिजवान खान, शाईस्ता परवीन, हाजी समी, सोहेल रजा, शरीफ दिवान, अतीक रहमान कुरैशी, अकील अफसर, सरफराज खान, स्वप्निल पातोले, महेश, प्रमोद ठाकुर, राम कलंबे,सुभाष मानमोडे, रफीक खान आदि ने सहयोग दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *