कोरोना को लेकर राज्य में बनेगी कमिटी और टास्क फाॅर्स, विधानसभा में उपमुख्यमंत्री फडणवीस की बड़ी घोषणा
नागपुर समाचार : उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में दुनिया में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर बड़ी घोषणा की है। नेता प्रतिपक्ष अजित पवार के किये सवाल पर जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि, “राज्य में कोविड की स्थिति पर नजर रखने के लिए राज्य सरकार केंद्र के साथ समन्वय कर एक कमेटी/टास्क फोर्स बनाएगी।”
केंद्र सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश : चीन के साथ ही जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका में भी कोरोना मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। इसी पृष्ठभूमि में केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस में नए म्यूटेशन की जानकारी हासिल करने के लिए रोजाना होने वाले कोरोना टेस्ट में मिले सैंपल की पूरी जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया।