आज से जरूरी पाबंदियां होंगी लागू
नई दिल्ली समाचार : चीन सहित दुनिया भर में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए केंद्र सरकार एक्टिव मोड़ पर आ गई है। सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर सचेत रहने का आदेश दिया है। कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए जरुरी कदम उठाना की तैयारी कर ली है। जिसके तहत सरकार आज से ही कुछ जरुरी कदम उठा सकती है। इस बात की जानकारी गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मंडाविया ने दी।
एक निजी समाचार पत्रिका से बात करते हुए मंडाविया ने कहा, “इस बार भी हमने दूसरे देशों के मुकाबले कोविड को बेहतर तरीके से हैंडल किया। हमारे पास अनुभव है इसलिए हम इस बार भी इसे अच्छे से हैंडल करेंगे। उन्होंने कहा- देश में आज से जरूरी पाबंदियां लागू हो जाएंगी। हम लापरवाह नहीं हो सकते, तत्काल कार्रवाई करें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, “चीन में श्मशान भूमि में लाशों की भीड़ लगी हुई है। दूसरी लहर में भी भारत की स्थिति चीन जितनी खराब नहीं थी। वहां कहर बरपाने वाला वायरस और खतरनाक होता जा रहा है।