एचएसबीसी में भी नौकरी कैसे दे सकते हैं इस पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा
नागपुर समाचार : वर्ष 2019 में एमपीएससी परीक्षा में पास हुए 1032 उम्मीदवारों को अब तक नौकरी दी गई है. ईडब्ल्यूएस कोटे से पात्र 111 उम्मीदवारों को नौकरी नहीं दी गई. ओबीसी का आरक्षण कोर्ट से रद्द होने से इन उम्मीदवारों को ईडब्ल्यूएस से नौकरी देना तय हुआ है. यह घोषणा विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की.
फडणवीस ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए विशेष काउंसिल लगाई जाएगी. एचएसबीसी में भी नौकरी कैसे दे सकते हैं इस पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा. उम्मीदवारों का नुकसान न हो इसके लिए अधिसंख्या पद का कानून हमने बनाया और उम्मीदवारों को नियुक्ति दी लेकिन जिन लोगों को नौकरी नहीं मिली या जिनकी नियुक्ति नहीं हुई, उन्हें जल्द से जल्द नौकरी दी जाएगी. इस मुद्दे को आज विपक्ष के धनंजय मुंडे ने सदन में उठाया था.