सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
नागपुर समाचार : शीत सत्र के दौरान विपक्ष पहले ही दिन से आक्रामक रहा. गुरुवार को भी विधायकों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ‘सरकार को हटाओ, भ्रष्ट मंत्रियों को हटाओ, मंत्रियों को खोका विदर्भ को धोखा, शेतकरी परेशान सरकार खा रही गायरान’ जैसे तमाम तरह की नारेबाजी की.
विपक्ष के नेता अजीत पवार, विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे, नाना पटोले, हसन मुश्रीफ, सुनील केदार, यशोमती ठाकुर, धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड़, भास्कर जाधव, सचिन अहीर, विकास ठाकरे, रोहित पवार आदि ने हिस्सा लिया.