नायलॉन मांजे से कटी छात्र की गर्दन
नागपुर समाचार : यशोधरानगर थानांतर्गत रानी दुर्गावती चौक पर नायलॉन मांजे से एक छात्र की गर्दन कट गई. अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. जख्मी छात्र ताजनगर, टेकानाका निवासी शहनवाज मलिक (18) बताया गया. वह 12वीं कक्षा में पढ़ता है. टीपू सुल्तान चौक पर शहनवाज के पिता ग्यासुद्दिन मलिक की दूकान है.
सोमवार की शाम शहनवाज पिता की दूकान से साइकिल पर घर लौट रहा था. रानी दुर्गावती चौक पर नायलॉन मांजा उसकी गर्दन में फंस गया. मांजे से गर्दन कट गई. खून की धार लग गई. स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े. गर्दन से मांजा निकालकर उसे तुरंत उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने 16 टांके लगाए हैं परिजनों ने नागरिकों से नायलॉन मांजा का इस्तेमाल न करने की अपील की है. उनका कहना था कि आज हमारे बच्चे पर मुसीबत आई है कल यह किसी के भी साथ हो सकता है.