नागपुर समाचार : मौदा के एक रेस्टॉरेंट संचालक को कार में अवैध विदेशी शराब लेकर जाते हुए पुलिस ने धरदबोचा। आरोपियों के नाम मनीष चंद्रभान साधवानी (41) प्लाट नंबर 5 साईं मंदिर जरीपटका और ऐग्नेशियस राबिन फ्रांसिस (19) प्लाट नं. सी/85, मार्टिन नगर, जरीपटका रिंग रोड निवासी है। साधवानी का मौदा में रेस्टॉरेंट है। लॉकडाउन के चलते रेस्टॉरेंट बंद होने पर वह अपनी कार में ड्राइवर के साथ मिलकर शराब की तस्करी में लिप्त था। पुलिस ने सोमवार को कलमना के चिखली क्षेत्र में पकड़ा।
सैंपल जांच के लिए भेजे गए
पुलिस के अनुसार अपराध शाखा पुलिस की यूनिट 3 को गुप्त जानकारी मिली कि चिखली चौक, कलमना रिंग रोड परिसर से एक कार में अवैध विदेशी शराब की खेप जाने वाली है। पुलिस ने घेराबंदी कर कार क्रमांक एमएच- 49- बीके- 1147 को रोका कार में ऐग्नेशियस और मनीष सवार थे। कार की तलाशी लेने पर विविध कंपनियों की विदेशी शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ कलमना थाने में मामला दर्ज किया गया। शराब का सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है।