शहर के लोगों ने अपने परिवार के साथ पतंग उड़ाकर संक्राति मनाई.
नागपुर समाचार : संतरा नगरी नागपुर का आसमान रविवार को मकर संक्रांति पर्व पर रंग-बिरंगी पतंगों से ढंक गया। सुबह होते ही नागरिकों ने खिली धूप में मकर संक्रांति का त्योहार उत्साह से मनाया। दिनभर नागपुर के आसमान में रंग-बिरंगी पतंगें कुलांचे भरती रहीं और छतों से ‘वो काटा वो काटा’ का शोर गूंजता रहा।
सुबह होते ही मैदानों व छतों पर पहुंच गये बच्चे, बूढ़े और युवा : रविवार को सुबह होते ही बच्चे और युवा घरों की छतों व खुले मैदानों में पहुंच गए। इसके बाद शहर के आसमान में रंग बिरंगी, अलग-अलग आकार की पतंगें नजर आने लगीं। पतंगों व मांझे की दुकानों के साथ-साथ होटल, डेलिनिड्स, गजक रेवड़ी व मूंगफली वाली दुकानों पर अच्छी भीड़ देखी गई। हालांकि शहर के बर्डी, महल, गोकुलपेठ, इतवारी, सक्करदारा साहित अन्य बाजार अपेक्षाकृत मकर संक्रांति के साथ रविवार रहने के कारण सूने रहे। आम तौर पर रविवार होने से नागरिकों ने इस त्योहार का जमकर आनंद लिया