नागपुर समाचार : आज दिनांक 19/01/2023 को भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ, वेकोलि मुख्यालय शाखा द्वारा वेकोलि मुख्यालय में महिला स्नेह सम्मेलन एवं हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस में विशेष अतिथि के रूप में नागपुर बाजार पत्रिका की संपादिका श्रीमती ज्योति द्विवेदी, कंपनी सचिव श्रीमती ऋतु वार्ष्णेय, लीगल विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती मेधा हरदास, कार्यालयीन सचिव निदेशक (कार्मिक) र्श्रीमती साधना लेखराजानी, कार्यालयीन सचिव निदेशक (वित्त) श्रीमती शैलेजा मैडम, संचालन समिति सदस्य श्रीमान आशीष मूर्ति , आयटक संघटन के अध्यक्ष श्रीमान श्रीनाथ सिंह, एचएमएस संघटन की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति हुमने, इंटक संघटन के अध्यक्ष श्रीमान तनवीर अहमद इनकी प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा पुड़के ने निभाई। कार्यक्रम की शुरवात श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के स्मृति चिन्ह को माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर की गई। महिला कार्यक्रताओ द्वारा संघठन गीत गान कर कार्यक्रम शुरू किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महिला प्रभारी ज्योति वर्मा ने किया।उद्भोदन दौरान उपस्थित नारी शक्ति को भारतीय मजदूर संघ के विचारो से अवगत कराया गया। शेकडो महिलाओ ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर सहभाग दिया। एवं समस्त महिलाओ ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक सिंह चौहान (अध्यक्ष), कृणाल देशमुख (महामंत्री), भालचंद्र वेलंकिवर (कार्यकारी अध्यक्ष), सुरेंद्र सिंग माही,सौरभ बन, महिला सह-प्रभारी संध्या सिंह, माधुरी हिंगे, भुमिता उपरे, वर्षा रासेगावकर, राधा पोहकर, दीपाली नौकरकर,भावना फुलझले, कनक सिन्हा एवं अन्य सभी महिला कार्यकर्ताओं ने योगदान दिया।