नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ
नागपुर समाचार : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर द्वारा आयोजित “29 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह” मे दिनांक 19 जनवरी 2023 के कार्यक्रम का प्रारंभ मा. पुलिस आयुक्त श्री अमितेश कुमार (IPS), सह पुलिस आयुक्त श्रीमती अस्वती दोरजे (IPS) एवं विशेष पुलिस महानिरीक्षक श्री छेरिंग दोरजे (IPS) इनके शुभहस्ते दीपप्रज्वलन कर किया गया।
शाम 6.30 बजे से लोक एवं आदिवासी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारंभ शंख वादन (श्री एस. वेंकटराव रेड्डी, ओड़ीशा) से हुआ। इसके पश्चात रौफ नृत्य (श्री मुश्ताक भट, जम्मु व कश्मीर), छाऊ नृत्य (श्री गोपीराम महतो, झारखंड), गुसाडी नृत्य (श्री वेंकटराव, तेलंगाना), खापरी नृत्य (श्री अक्षय धुर्वे, नागपुर, महाराष्ट्र), चकरी (श्री तेजकरण, राजस्थान) एवं सिध्दी धमाल (श्री इमरान सिध्दी, गुजरात) की रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुई।
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सहायक संचालक (कार्यक्रम) श्री दीपक कुलकर्णी एवं प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी श्री दीपक पाटिल ने किया। श्री महबूब सन ऑफ जालिम एवं समूह, राजस्थान के बहुरूपी कलाकार अपनी अलग- अलग वेषभूषा मे प्रस्तुति से दर्शकों को आकर्षित कर रहे है।
29 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 22 जनवरी 2023 तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 30/- रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे से ‘क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन’ का आनंद आप ले सकते है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां शाम 6:30 बजे से प्रारंभ होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है।
इस कार्यक्रम मे कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन कर सहयोग करे ऐसा आवाहन आयोजको द्वारा किया गया है। मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है।