नागपुर समाचार : केंद्रीय मंत्री तथा नागपुर के जनप्रिय सांसद नितीन गडकरी की संकल्पना के तहत ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित तथा खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिती के सौजन्य से 3 फरवरी से 5 फरवरी तक त्रिदिवसीय ‘खासदार नागरिक का जेष्ठ सांस्कृतिक महोत्सव’ आयोजन होने जा रहा हैं, ऐसी जानकारी प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष जेष्ठ नेता दत्ता मेघे की ओर से बोलते हुये प्रतिष्ठान के सचिव डॉ राजू मिश्रा ने पत्रकार परिषद में बोलते हुये दी.
कवीर्वय सुरेश भट सभागृह में आयोजित इस सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन 3 फरवरी शाम 4.30 बजे, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री वंदना गुप्ते के मुख्य उपस्थिती में केन्द्रीय मंत्री तथा ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष श्री नितीन गडकरी के द्वारा किया जायेगा. उद्घाटन के तुरंत बाद जाने माने निमार्ता निर्देशक राज दत्त की प्रकट मुलाखत कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमे राज दत्त की फिल्मों के गीत भी सादर किये जायेंगे. अजय गंपावार यह साक्षात्कार लेंगे, ऐसी जानकारी भी डा मिश्रा ने मेघे की ओर बोलते हुये दी.
4 फरवरी को शाम 4.30 बजे से आंतरराष्ट्रीय किर्ती के पार्श्वगायिक नितीन मुकेश के द्वारा सदाबहार गीत प्रस्तुत किये जायेंगे. 5 फरवरी भट सभागृह में ही सुबह 10.30 बजे से कबीर के दोहे गायन के लिये मशहूर पार्श्वगायिक शीवा चौधरी द्वारा कबीर के दोहे, भजन और भक्ती संगीत प्रस्तुत किया जायेगा. शीवा चौधरी के भक्ती गीत कार्यक्रम के बाद तुरंत उसी मंच पर ज्येष्ठ नागरिक सांस्कृतिक महोत्सव का समापन कार्यक्रम ना. नितीन गडकरी, ज्येष्ठ नेता दत्ता मेघे तथा अन्य मान्यवरों की उपस्थिती में संपन्न होगा. इस महोत्सव का लाभ नागपुर के सभी ज्येष्ठ नागरिक उपस्थित रह कर लें, ऐसा आवाहन भी उन्होंने अंत में किया.
पत्रकार परिषद में ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के कार्याध्यक्ष दत्ता मेघे, उपाध्यक्ष प्रा अनिल सोले, कोषाध्यक्ष डॉ गिरीश गांधी, सचिव डॉ राजू मिश्रा, सभी ट्रस्टी अशोक मानकर, अविनाश घुशे, बाळ कुळकर्णी, महमूद अंसारी, निलेश खांडेकर आदी के साथ खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिती के जयप्रकाश गुप्ता, डॉ गौरी शंकर पाराशर, आशीश वांदिले, नितीन तेलगोटे, श्रीमती काशिकर ताई, श्रीमती देशकर ताई के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.