ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है
नागपुर समाचार : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में शतक जड़ दिया है. रोहित के शतक जड़ते ही एक खास रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है. रोहित ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट में शतक जड़ दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में रोहित ने शानदार बैटिंग की. रोहित ने शतक जड़ते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे तीनों फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी20 में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. विश्व क्रिकेट में भी ऐसा सिर्फ चार खिलाड़ी कर पाए हैं. उनसे पहले विश्व क्रिकेट के तीन खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस और दिलशाद के नाम भी तीनों फॉर्मेट्स में बतौर कप्तान शतक लगाने का रिकॉर्ड है.रोहित शर्मा ने नागपुर के मैदान में 120 रनों की शानदार पारी खेली।