गडकरी ने बताई विश्व स्तरीय विशेषताएं
नागपुर समाचार : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को नागपुर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य नेताओं के साथ सीधे फुटाला तालाब पहुंचे. शाह के लिए तालाब में शानदार म्यूजिकल फाउंटेशन शो का आयोजनकिया गया था.
इससे पहले म्यूजिकलफाउंटेन और वाटर शो के उद्घाटन पूर्व सर प्रात्यक्षिक का गडकरी के साथ अवलोकन प्रकिया. पश्चात फाउंटेन का आनंद उठाया. इस बीच अमित शाह शनिवार को सुबह दीक्षाभूमि में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को अभिवादन करेंगे. पश्चात रेशमबाग स्थित स्मृति भवन में भेंट देगे.
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद कृपाल तुमाने, विधायक प्रवीण दटके, विकास कुंभारे, मोहन मते, समीर मेघे, टेकचंद सावरकर, कृष्णा खोपड़े, विभागीय आयुक्त विजयलक्षमी बिदरी, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी, जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा, डॉ. विकास महात्मे, अजय संचेती, परिणय फुके सहित तमाम नेता उपस्थित थे.