नागपुर: आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की ओर से शिव धाम मन्दिर शुक्ला नगर में महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की मूर्ति व शिवलिंग का पंचामृत से स्नान कर ओम नमः शिवाय मंत्र से पूजन किया गया.
पूजा के बाद संस्था द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साबूदाना खिचड़ी, राजगीरे के लड्डू और केले आदि का प्रसाद सभी भक्तो को वितरित किया गया। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मन्दिर में विशेष तायरिया की गई थीं। भगवान शिव के दर्शन हेतु मन्दिर से लेकर ओमकार नगर चौक तक कतार लगी हुई थी।
कार्यक्रम में आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की सचिन श्रीमती ज्योती द्विवेदी और शिव धाम मन्दिर की समिती द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री गोविन्दजी गोयनका, श्री रामअवतार अग्रवाल, अनघा मेश्राम का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में ज्योती द्विवेदी, अनघा मेश्राम, मिली गुप्ता, हेमा गुप्ता, शिवधाम मंदिर के सभी पदाधिकारी और आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।