श्रीसंत जलाराम मंदिर में रामभक्तों की धर्मसभा का आयोजन हुआ
नागपुर समाचार : श्रीसंत जलाराम सत्संग मंडल के प्रमुख नरेंद्रभाई दावडा की अध्यक्षता में नागपुर के श्री पोद्यारेश्वर राम मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा की धर्मसभा का आयोजन लकड़गंज में स्थित जलाराम भवन सभागृह मे किया गया।
इस मौके पर नगरसेविका श्रीमती चेतना टांक, नागपुर टिम्बर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशभाई पटेल बतौर अतिथि मौजूद थे. पुनीत पोद्यार ने श्रीरामजन्ममहोत्सव के शताब्दी समारोह और नवरात्री के विविध आयोजन की जानकारी दी।
सुरेश अग्रवाल ने झांकी से जुडी जानकारी दी. अधिवक्ता शान्तिकुमार शर्मा ने सभा में आई जानकारियों को श्रोताओं के समक्ष रखा. श्रीरामकृष्ण पोद्दार ने भी ने उपस्थित श्रोताओं का मार्गदर्शन किया।
श्रीमती सोनी, आत्माराम घुमारे, डॉक्टर बतरा ने विशेष सूचनाएं दी. अतिथि का पता मार्गदर्शन दिनेशभाई पटेल, नगरसेविका चेतना टांक ने किया।
अध्यक्षीय सम्बोधन में नरेन्द्रभाई दावड़ा ने शोभायात्रा में शामिल होनेवाली जलाराम बप्पा की झांकी की जानकारी दी. वसंत सायानी, दामूभाई लखानी, ओमप्रकाश लढ्ढा बतौर अतिथि उपस्थित थे।
जयसुख पंचमतीया, करिश्मा गिलानी, आनंद कारिया, परेश पंचमतीया, कृष्णा सारडा, सूरज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. आभार प्रदर्शन रमेश राजोरिया ने किया।आगामी धर्मप्रेमियों की सभा का आयोजन रविवार 26 फरवरी को संध्या 4 बजे वर्धमाननगर स्थित राधाकृष्ण भवन मंदिर प्रांगण में किया गया है।