नागपुर समाचार : नागपुर में सत्ता पक्ष और प्रशासक का गतिरोध लगातार बना हुआ है खास बात ये है की सत्ता पक्ष के विपक्ष भी आ गया है और सत्तापक्ष विपक्ष के कंधे का सहारा लेकर बन्दुक ताने है।
आज नागपुर के सुरेश भट्ट सभागृह में नागपुर महानगर पालिका की आम सभा थी जिसे पहले आयुक्त तुकाराम मुंढे ने नकार दिया था लेकिन इसकी इजाजत सरकार ने दी ऐसे में आज से आम सभा में गतिरोध होना तय था और हुआ भी ऐसा सत्ता पक्ष के आक्रामक भूमिका से नाराज नागपुर महानगर पालिका के आयुक्त तुकाराम मुंडे शनिवार को सदन की कार्रवाई बिच में ही छोड़ सदन के बाहर चले गए, के टी नगर कोविड-19 के मामले में कांग्रेस के हरीश ग्वालबंशी ने सवाल उठाया कि संकुल की जगह पर हॉस्पिटल का काम कैसे हुआ इस पर विवाद हुआ, इस पर मनपा आयुक्त जवाब दे रहे थे तभी नगरसेवक दयाशंकर तिवारी ने पॉइंट ऑफ इंफॉर्मेशन में बोलने की मांग की उनके तेवर आक्रामक थे।
इस पर मनपा आयुक्त नाराज हो गए और सभा छोड़कर जाने की बात कही फिर ग्वाल वंशी ने मनपा आयुक्त को तानाशाह और लोकतंत्र के खिलाफ बताया इसके बाद मनपा आयुक्त उठकर सभागृह से बाहर चले गए चर्चा है कि नागपुर महानगरपालिका के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी मनपा आयुक्त ने सदन की कार्रवाई बीच में ही छोड़कर वहां से चले गए हो।