नागपुर समाचार : आदर्श बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था और साधार परिवार बहुद्देश्यीय संस्था ने संयुक्त रूप से निमजे निवास, झेंडा चौक, महल स्थित सामूहिक भवन में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस। कोरोना संक्रमण की वजह से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सामाजिक दूरी का पालन करते हुए और एहतियात बरतते हुए योग किया गया।
योग गुरु और साधार परिवार बहुद्देश्यीय संस्था के अध्यक्ष श्री नरेश निमजे ने योग के आसन सिखाएं और कार्यक्रम का संचालन किया। निमजे जी ने प्राणायाम, ताड़ासन और ध्यानमुद्रा आदि आसन सिखाएँ। आदर्श बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था की सचिव श्रीमती ज्योति द्विवेदी ने योग से क्या फायदे होते है और योग क्यों महत्वपूर्ण है यह बताया। नरेश निमजे द्वारा शिरसासन किया गया जो कि आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में ज्योति द्विवेदी, नरेश निमजे, राहुल शर्मा, पिताम्बर घोलपे, पंकज दीवान, अमूल जाम्भूलकर और हिमांशु रणदिवे मौजूद थे।