टीम वेकोलि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूर्णतः आश्वस्त
नागपूर समाचार : टीम वेकोलि ने 12 मार्च 2023 को 57.93 मिलियन टन कोयला उत्पादन के आंकड़े को छूते हुए फिर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
टीम वेकोलि ने वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कुछ दिन पूर्व ही कोयला उत्पादन में अबतक का सर्वाधिक उत्पादन कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि, गत वित्तीय वर्ष (2021-22) में वेकोलि ने पहली बार, अपने स्थापना काल से लेकर अब तक का सर्वाधिक 57.71 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था। वेकोलि ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर अपनी “कामयाबी की कहानी” वित्तीय वर्ष (2022-23) के कुछ दिन पूर्व ही लिखने में सफल रही है।
इस नतीजे से उत्साहित टीम वेकोलि शेष बचे दिनों यानि वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर (31 मार्च 2023) को अपने 62.00 मिलियन टन लक्ष्य को हासिल करने लिए पूर्णतः आश्वस्त है।