- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपूर समाचार : राम लला के जन्मदिन पर भव्य महाप्रसाद का आयोजन।

राम नाम से गूंजा बेसा चौक

नागपुर समाचार : आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था की ओर से रामनवमी के शुभ घड़ी पर बेसा चौक पर महापूजा एवं भव्य महाप्रसाद का आयोजन किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी की पुजा में भारी संख्या में स्थानिय नागरिक उपस्थित रहे। बेसा चौक पर तकरीबन ५ हजार लोगो ने महाप्रसाद का आनंद लिया।

महापूजा में सनातन धर्म का प्रचार भी जोर शोर से किया गया। आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था पिछले दस साल से लगातार सेवा दे रही है। महाप्रसाद में मसाला चावल, बूंदी का वितरण किया गया।

 

 

महापूजा समारोह को सफल बनाने में टोनी जगी, विद्या सागर जैन, गोविन्दजी गोयनका, बोबढे भाउ, ज्योती यादव, अनुदिता दास, ममता बाजपेयी, रेशमा रोहन नवघरे कुंडे, गजु दातरकर, रितेश भाऊ, अनघा मेश्राम, प्रभाकर नवघरे, आदर्श द्विवेदी, कौशिकी द्विवेदी, अनघा मेश्राम , सुरेश शाहू इन सबका सहयोग रहा। कार्यक्रम का आयोजन आदर्श बहुउद्देशिय शिक्षण संस्था द्वारा किया गया। संस्था की सचीव ज्योती द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *