लेझीम, डांडिया नृत्य रहे आकार्षण का केंद्र
उमरेड समाचार : परम पूज्य महाशत्यागी बाबा जुमदेवजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में परमात्मा एक सेवक मंडल सेवक संगठन शाखा उमरेड की ओर से शहर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. समापन पंडित दिनदयाल उपाध्याय सभागृह में हुआ. यहां पर विविध समारोह का सफल आयोजन किया गया. शोभायात्रा में लेझिम, दांडिया तथा डांस आदि प्रस्तुत कर बाबा जुमदेवजी का जयघोष किया गया.
शोभायात्रा में कलमना, उमरेड, आपतूर, पिरावा, गोंडबोरी, महालगांव, जवराबोड़ी, भिवगड़, कवडसी बरड, धुरखेड़ा सहित ग्रामीण भागों से सेवकों ने बाल गोपालों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
संस्था की ओर से दांडिया, लेझिम, डांस करनेवाले सेवक को प्रमाणपत्र तथा सम्मानचिन्ह वितरित किये गये. इसमें आपतूर, मांगलगांव आदि गांवों के सेवकों ने दांडिया, लेझिम, डांस आदि में हिस्स लिया.
समारोह में संस्था अध्यक्ष ज्ञानेश्वर ब्रम्हे, उपाध्यक्ष वसंतराव वाघमारे, सचिव हरिश्चंद्र गवली, सहसचिव शंकरराव मोहिनकर, कोषाध्यक्ष चरनेश्वर अरेलकर, संचालक रामभाऊ राघोर्ते, दिलीप माकड़े, प्रभाकर चौधरी, चंद्रशेखर बुटले, शांताराम रोडगे, मोरेश्वर ढोणे, भगवान रोहणकर, गुरुदेव डपलस, विजय रोहणकर, नितिन मोंढे, कवडू मुले, पवन लांजेवार, पंकज कलंबे, विजय आस्कर, गोवर्धन वैद्य, योगेश पंधराम, रितेश देशमुख, लोकेश गवली, शीला झिलपे, रेखा वाघमारे, वैशाली उपकस, कलावती कामडी, वच्छला गवली, प्रतीक्षा झिलपे, दुर्गा आस्कर, मीना गवली, मीना नंदनवार, माधवी मोहनकर, अर्चना माकड़े, रश्मिं गवली, वर्षा नारनवरे सहित सेवक सेविका, बालगोपाल आदि का सहयोग रहा.