- नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : आम आदमी पार्टी ने किया तुकाराम मुंढे सर के समर्थन में प्रदर्शन

नागपुर समाचार : शनिवार को रेशमबाग स्थित भट्ट सभागृह के बाहर आम आदमी पार्टी ने मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे सर के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया. पार्टी ने कहा है कि मनपा आयुक्त ने महानगर पालिका के भ्रष्टाचार को उजागर किया है. चाहे कचरा कलेक्शन का मामला हो या डम्पिंग का अथवा नाग नदी की सफाई का, मनपा आयुक्त ने उत्कृष्ट कार्यक्षमता का परिचय दिया है।

इसीलिए पार्टी उनके पीछे गंभीरता के साथ खड़ी रहेगी. आंदोलन में पियूष आकरे, कृताल वेलेकर, प्रभात अग्रवाल, प्रतीक बावनकर, रिज़ावान शेख, गिरीश तितरमारे, जगजीत सिंह, देवेंद्र वानखेड़े, राकेश उरडे, अशोक मोहिजे, दांडेकर, अशोक मिश्रा, भूषण ढाकुलकर व अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *