- नागपुर समाचार, सामाजिक 

नागपुर समाचार : कोरोना महामारी के इस काल मे तृतीयपंथी, समलैंगिक, एचआईवी ग्रसित एवं अन्य जरूरतमंदों को राशन किट और जीवनावश्यक वस्तु बाटा गया

नागपुर समाचार : कोरोना महामारी के इस काल मे अधिकतर लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हुआ है, जिसकी वजह से उनका काम हाथो से छूट गया हैं। और उन्हें खुदका और परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है। ऎसी कठिन परिस्थिती में नागपुर की गौरव संस्था इन्होंने बिढ़ा उठाकर गरीब और जरूरतमंद लोगों तक राशन किट पहुचाने का सोचकर किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वरी श्री लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी एवं किन्नीर सर्विसेस इनके आर्थिक सहयोग से नागपुर क्षेत्र के सभी तृतीयपंथी समुदाय, समलैंगिक समुदाय, एचआईवी से ग्रसित व्यक्ति, नृत्य कलाकार और अन्य जरूरतमंद लोगों तक राशन किट का वितरण कार्यक्रम आयोजित कर सम्पन्न किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानी ढवळे,नवनिर्वाचित सदस्य, किन्नर कल्याण मंडळ, महाराष्ट्र शाषण, नागपुर एवं अन्य उपस्थित मान्यवरों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

इस दौरान श्री गणेश पराते, प्रोग्राम ऑफिसर, टेक्निकल सपोर्ट यूनिट, मराएनिसं, सौ. तनुजा फाले, जिल्हा कार्यक्रम अधिकारी,डापकु, नागपुर, श्रीमती आशा मेनन, प्रकल्प समन्वयक, विहान प्रकल्प इनकी उपस्थिति में सभी के द्वारा कोरोना काल मे सुरक्षित जीवन जीने के लिए उचित मार्गदर्शन किया गया।

इसी तरह कुल 750 जरूरतमंद लोगों को राशन किट का वितरण किया जाएगा। साथ ही उपस्थित समस्त लाभार्थियोने गौरव संस्था, श्री लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी जी व किन्नीर सर्विसेस इनका तहेदिल से आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम को यशस्वी करने में सभी गौरव संस्था कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *