नागपुर समाचार : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष व सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा. श्री नाना भाऊ पटोले जी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी मोहम्मद अहमद खान महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष व आमदार डॉ. वज़ाहत मिर्जा जी और नागपुर आमदार शहर काँग्रेस कमेटी अध्य्क्ष मेरे मार्गदर्शक विकास भाऊ ठाकरे और नागपुर पदविदार मददार संग के आमदार अभिजीत भाऊ वंजारी अल्पसंख्यक विभागीय अध्यक्ष ओवेश कादरी जी का आभार व्यक्त करता हुु। मेरी नियुक्ती महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव के पद पर की गई हैै।
इरशाद अली : विश्वास दिलाता हु पार्टी के लिय हमेशा कार्य तत्पर रहुंगा ओर पार्टी के विचारो को जनसामान्य तक पोहचाने की पुरी कोशीश करुंगा।