नागपुर समाचार : महाराष्ट्र बिजनेस अवॉर्ड 2023 का आयोजन विर्दभ हिन्दी साहित्य सम्मेलन सीताबर्डी में किया गया। इस कार्यक्रम में अपने बलबूते पर बिज़नेस की दुनिया तथा समाज में महत्पूर्ण भूमिका निभाने वाले गणमान्यों का सम्मान किया गया।
अवॉर्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शुरू श्री वेदप्रकाश मिश्रा (वाइस चांसलर, दत्ता मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट), श्री सागर खादीवाला (वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवि), श्री गिरिशजी व्यास (पूर्व विधायक), श्री उमेश शाहू ( राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय तैलिक समाज वैदेही काठोटे (देव मिस इंडिया), रश्मि सांगल तिरपुडे (बिज़नेस वूमन) उपस्थित रहे।
महाराष्ट्र बिजनेस अवॉर्ड 2023 पाने वाले व्यक्तियों का नाम इस प्रकार है
आंचल वर्मा, डॉ. श्रद्धा अनवाने, श्री अनिल जैन, उदयकुमार जैन, रीता पंतवाने, राहुल करनाके, रेखा भोंगाड़े, रितु सिंह चौहान, लता घाटे, टोनी जग्गी, रितेश मोदी, जावेद पठान, कुनाल पडोले, सना गानिया खान, नालंदा इंदुरकर, सोनी सिंह, फरहाना आसिफ, सुनील कुमार,
आनम शेख, नौशीन खान , सोहेल शेख, अल्का पराते, नंदिनी नौकरकर, हेमा राच, गजानन पिसे, राम अवतार अग्रवाल, डॉ. निलीमा रामटेके, आरती घूमे, सोनाली अरोड़ा, गौरव मिश्रा, सुजाता दुबे इन सबका महाराष्ट्र बिज़नेस अवॉर्ड से सम्मान किया गया।
समारोह का आयोजन आदर्श बहुद्देशीय शिक्षण संस्था की संस्थापक सचिव ज्योती द्विवेदी जी ने किया। समारोह को सफल बनाने में आदर्श द्विवेदी, कौशिकी द्विवेदी, अनुदिता दास, रश्मि मिश्रा, दीपा तिवारी, आसिफ अली, लक्ष्मी
वर्मा, अशोक माटे, हेमा गुप्ता, मिली गुप्ता, अनघा मेश्राम, गोविंद कटारिया, निशा खान, तिलकचंद टेंभूरने, कुमोदीनी, कुनाल जैसवाल, मिलिंद नारंजे, सपना शर्मा, मयूर पिसे, शिवराज बैगाने इनका महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा।
समारोह का संचालन मोनालिसा ने किया तथा आभार प्रदर्शन ज्योती द्विवेदी इन्होंने किया।