नागपुर/हिंगना समाचार : जिले के हिंगना इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां झिल्पी तालाब में नहाने गए पांच युवकों की डूबने से मौत हो गई। एक दूसरे को बचाने के दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही हिंगना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान ऋषिकेश परेड (21), वैभव वैद्य (20), राहुल मेश्राम (21), नितिन कुंभारे (21) और शांतनु अरमरकर (22) के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को आठ युवकों का समूह पिकनिक मनाने झिलपी तालाब पहुंचा था। इसी दौरन कुछ युवक तालाब में नहाने के लिए उतरे। हालंकि पानी का अंदाजा नही लगाने के कारण युवक डूबने लगे। वही दोस्त को डूबते हुए देख अन्य युवक उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए, लेकिन वह भी डूबने लगे। देखते ही देखते पांच युवक पानी में डूब गए।
बाहर खडे अन्य दोस्तों ने इसकी जानकारी हिंगना पुलिस को दी। पुलिस बचाव दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को ढूढना शुरू किया। रात 10 बजे तक सभी शवों को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।