- Breaking News, नागपुर समाचार

नागपुर समाचार : कोल मिनिस्टर्स अवार्ड से टीम वेकोलि में उत्साह 

सस्टेनेबिलिटी की श्रेणी में प्रथम तथा गुणवत्ता में द्वितीय पुरस्कार

नागपुर समाचार : माननीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने आज 06 जून 2023 को  वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) को कोल मिनिस्टर्स अवार्ड – 2023 प्रदान किया. कम्पनी की ओर से अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार तथा निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री जे पी द्विवेदी ने यह अवार्ड ग्रहण किया. नई दिल्ली में आयोजित समारोह में वेकोलि को पाँच ‘कोल मिनिस्टर अवार्ड 2022-23’ प्राप्त हुए. कंपनी द्वारा सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में किए गए सकारात्मक कार्यों के लिए, सस्टेनेबिलिटी की श्रेणी में प्रथम तथा गुणवत्ता की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ.

कोल इंडिया लिमिटेड के सर्वोत्कृष्ट संचालित कोयला क्षेत्रों की Large Area (Production 5-15 MTPA) श्रेणी में उमरेड तथा माजरी क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री एम डी साबिर एवं श्री वी के गुप्ता तथा Medium Area (Production 5-15 MTPA) श्रेणी में वणी नार्थ क्षेत्र के श्री आलोक ललित कुमार को कोल मिनिस्टर अवार्ड से नवाजा गया.

सस्टेनेबिलिटी तथा गुणवत्ता के लिए प्राप्त इन अवार्डस का श्रेय WCL के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशकगण श्री मनोज कुमार ने टीम WCL को दिया. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कम्पनी कर्मियों की मेहनत का सुखद प्रतिफ़ल है. श्री कुमार ने कहा कि प्राप्त इस पुरस्कार से निश्चय ही हमारी टीम का उत्साह बढ़ेगा . इस समारोह में श्री अमृत लाल मीना, सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार, तथा कोल इंडिया लिमिटेड, कोलकाता के अध्यक्ष श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री एम. नागाराजू, अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार,  कोयला मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुषंगी कंपनियों के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशकगण, कोल इण्डिया तथा अनुषंगी कंपनियों के निदेशकगण प्रमुखता से उपस्थित थे. इन उपलब्धियों से वेकोलि में हर्ष व्याप्त है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *