उमरेड क्षेत्र ने जीती टीम चैंपियनशिप की ट्रॉफी, नागपुर क्षेत्र रहा उपविजेता
नागपुर समाचार : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) मुख्यालय में दिनांक 05 से 07 जुलाई, 2023 तक अन्तरक्षेत्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023-24 आयोजित किया गया। आज संपन्न इस टूर्नामेंट में उमरेड क्षेत्र टीम चैंपियनशिप में विजेता और नागपुर क्षेत्र उप-विजेता बना। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में सभी क्षेत्रों के 141 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिवस पर आज वेकोलि मुख्यालय के सांस्कृतिक भवन में समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वेकोलि के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री जे. पी. द्विवेदी तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय मधुकर म्हेत्रे की उपस्थिति रही।
सीएमडी श्री मनोज कुमार ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता के लिए खेलों की आवश्यकता पर बल दिया। स्वागत भाषण निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार ने किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमो को बधाई दी। उन्होंने बताया की जल्द ही वेकोलि में कोल इंडिया इंटर कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में संचालन समिति के सदस्य श्री सी. जे. जोसफ ने अपने संबोधन में टेबल टेनिस के इतिहास पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संचालन समिति के सदस्य सर्वश्री शिवकुमार यादव, आर एन शर्मा, सी जे जोसेफ, तथा सतीश गबाले की प्रमुख उपस्थिति रही। साथ ही कल्याण मंडल सदस्य सर्वश्री बृजेश सिंह, कमलाकर पोटे, कामेश्वर राय, मुरली चिंतलवार एवं अजय पाल यादव विशेष तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं खेल प्रेमी कर्मी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री मिलिंद चाहंदे, प्रबंधक (जनसंपर्क) ने किया।
टूर्नामेंट के विजेता:
- Men’s Singles : Sh. Shriram Murthy, WCL Hqrs.
- Women’s Singles : Smt. Anju Bose, Umrer Area
- Men’s Open Doubles : Sh. Rajdeep Dubey & Dinesh Jawre
- Women’s Doubles : Smt. Anju Bose & Smt. Nanda Ubnare
- Vetran’s Singles : Sh. Shailendra Vankar, Wani Area
- Vetran’s Doubles : Sh. Anunay Shrivastav & Rajendra Bajodia