रामटेक समाचार : रामटेक से देव दर्शन कर भंडारा लौटते समय रामटेक – भंडारा रोड स्थित अरोली खंडाला गांव के पास खड़े ट्रक से कार जा भिड़ी। इस हादसे में दो मासूम और वृद्ध की उपचार के दरम्यान अस्पताल में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को राजेश परसराम भेंडारकर (34), दुर्गा राजेश भेंडारकर (32), मेघा चंद्रहास बोंदरे (31), परसराम लहानु भेंडारकर (70), सीताबाई परसराम भेंडारकर (64), 8 माह का हिमांशु राजेश भेंडारकर, उन्नति राजेश भेंडारकर (5), भार्गवी चंद्रहास बोंदरे (08) और भाव्या चद्रहास बोंदरे (8) सभी सोनकापालस गांव तह. साकोली जिला भंडारा निवासी है।
सभी कार क्र. (एमएच – 36 एच-8403) से रामटेक देव दर्शन करने आये थे। दर्शन के बाद वापस लौटते समय दोपहर करीब 03.30 बजे के आसपास रामटेक- भंडारा रोड के अरोली खंडाला गांव समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक (क्रमांक एमएच – 40 सीडी- 9802) को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। उस वक्त कार राजेश भेंडारकर चला रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कार में सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। घायलों को उपचार के लिए रामटेक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। यहां उपचार के दौरान लहानु भेंडारकर (70) की मौत हो गई। अन्य लोगों की हालत गंभीर होने से सभी को नागपुर के मेया अस्पताल ले जाया गया। यहां देर रात उपचार के दौरान 8 माह के हिमांशु भेंडाकर व भार्गवी बोंदरे (8) की भी मौत हो गई। अरोली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।