नेता प्रतिक्षा के सवाल पर जयंत पाटील की प्रतिक्रिया
नागपुर बाजार पत्रिका :अजित पवार के बगावत और शिंदे फडणवीस सरकार में शामिल होने के बाद से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली पड़ा हुआ है। अजित के बगावत के बाद विधायकों की संख्या को देखते हुए कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन, अभी तक वह नाम का चुनाव नहीं कर पाई है। वहीं इसको लेकर एनसीपी शरद पवार गुट नेता जयंत पाटिल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस सबसे बड़ा दल है, आने वाले कुछ दिनों में वह नाम का ऐलान कर देगी।”
पाटिल रविवार को नागपुर दौरे पर पहुंचे। जहां बाबा साहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से बात की। जहां पीछे सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही। पाटिल ने आगे कहा, “विधायकों की संख्या के अनुसार नेता प्रतिपक्ष तय होता है। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के पास सबसे ज्यादा विधायक हैं। इस कारण उन्हें ही नाम तय करना है और विधानसभा अध्यक्ष को बताना पड़ता है। मुझे उम्मीद है आने वाले दो दिनों में कांग्रेस नेता का नाम तय कर लेगी और इस हफ्ते से वह काम शुरू कर देंगे।”