बुलढाना समाचार :भारी बारिश के कारण एक ओर जहां पहाड़ों के टूटकर सड़क पर गिरने की खबरे आ रही हैं वहीं अब बुलढाना जिले के राजुर घाट में एसटी बस पलटने की खब आ धमकी है। मलकापुर से बुलढाना जा रही एसटी बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हो गया। बस में ५५ यात्री सवार थे लेकिन सौभाग्य से कोई जीवित हानि नहीं हुई। इस हादसे में लगभग १५ यात्रियों को चोटें आई हैं। बस में शालेय छात्र भी सफर कर रहे थे।
मलकापुर – बुलढाना एसटी बस राजुर घाट में पलटने की खबर मिलते ही आसपास के नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे तथा बस में फंसे लोगों को उन्होंने बाहर निकाला। प्राथमिक जानकारी के अनुसार घाट में ही बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। ब्रेक फेल होने से चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। मलकापुर से बुलढाना के लिए निकली यह बस मोहेगांव फाटे के समीप हादसे का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटी बस क्रमांक ८३७५ का जाइंटर अलग हो गया और बस घाट में पीछे की ओर जाने लगी। इसी दौरान यह हादसा हो गया।